मशहूर यूट्यूबर रणवीर अल्लाहबादिया इस समय विवादों में हैं. इंडिया गॉट लेटेंट शो में उनकी अश्लील टिप्पणी पर सुनवाई करते हुए सुप्रीम कोर्ट ने उन्हें अंतरिम राहत देते हुए उनकी गिरफ्तारी पर रोक लगा दी. इस पर साइबर एक्सपर्ट और अधिवक्ता पवन दुग्गल ने भी अपनी राय रखी. उन्होंने कहा कि ऐसे मामलों में तीन साल की सजा और पांच लाख रुपये का जुर्माना लग सकता है.