आरएसएस चीफ मोहन भगवत ने कहा कि हिंदू राष्ट्र की अवधारणा, RSS और BJP के रिश्ते, और बांग्लादेश में अल्पसंख्यकों पर हो रही हिंसा को लेकर सियासी बयानबाजी तेज हो गई है. एक ओर हिंदुत्व को संविधान की आत्मा बताने वाले तर्क दिए जा रहे हैं, तो दूसरी ओर विपक्ष RSS पर BJP के हर कदम को सही ठहराने का आरोप लगा रहा है. बांग्लादेश में हुई एक हिंदू की हत्या को लेकर भारत सरकार की जिम्मेदारी, कूटनीतिक दबाव और अंतरराष्ट्रीय प्रतिक्रिया पर भी सवाल उठे हैं. विपक्ष का कहना है कि यह मामला धर्म का नहीं, मानवता और सुरक्षा का है, जिस पर केंद्र सरकार को ठोस कार्रवाई करनी चाहिए.