मेरठ में व्यापारी से सड़क पर नाक रगड़वाने के वायरल मामले ने तूल पकड़ लिया है. भाजपा किसान मोर्चा के क्षेत्रीय अध्यक्ष तेजा गुर्जर ने आरोपी विकुल चपराणा को तत्काल पद से हटा दिया है और जांच के बाद सख्त कार्रवाई की बात कही है. घटना तेजगढ़ी स्थित एक होटल की है, जहां पार्किंग को लेकर विवाद हुआ. आरोप है कि विकुल और उसके साथियों ने चार युवकों की पिटाई की और व्यापारी सत्यम रस्तोगी से जमीन पर नाक रगड़वाई. इस दौरान विकुल खुद को ऊर्जा राज्यमंत्री डॉ. सोमेंद्र तोमर का भाई बताकर पुलिस के सामने हंगामा करता रहा.