Begin typing your search...

कहानी IFS अधिकारी जेपी सिंह की, जो हैं रियल लाइफ के The Diplomat

X
Diplomat: काबुल से इस्लामाबाद, अब इसराइल | भारत के सबसे दमदार राजनयिक JP Singh की कहानी
प्रवीण सिंह
Edited By: प्रवीण सिंह

Published on: 24 March 2025 12:57 PM

भारतीय विदेश सेवा (IFS) के अधिकारी जे.पी. सिंह का नाम इन दिनों चर्चा में है. वजह है जॉन अब्राहम की फिल्‍म 'द डिप्‍लोमैट', जिसकी कहानी जेपी सिंह की असल जिंदगी से प्रेरित है. भारतीय विदेश नीति और वैश्‍विक कूटनीति में जेपी सिंह का अहम योगदान है. पाकिस्तान में फंसे एक भारतीय नागरिक की सुरक्षित वापसी से लेकर अफ़गानिस्तान और ईरान में संवेदनशील राजनयिक मुद्दों को संभालने तक, सिंह ने कुछ सबसे अस्थिर क्षेत्रों में भारत की विदेश नीति को आकार देने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है. और अब उन्‍हें इजरायल में भारत का राजदूत बनाया गया है. जेपी सिंह की कहानी वाकई मिसाल पेश करती है.


अगला लेख