Begin typing your search...

Volkswagen Golf GTI 2025: स्टाइल, स्पीड और सेफ्टी का देसी भौकाल अवतार! जानिए Full Detail में

X
Volkswagen Golf GTI | Auto Mirror | Raptor of Roads | Auto | Automobile
प्रवीण सिंह
Edited By: प्रवीण सिंह

Updated on: 30 May 2025 5:54 PM IST

फॉक्सवैगन गोल्फ GTI भारत में Mark 8.5 जनरेशन में धमाकेदार एंट्री कर चुकी है, और इसकी पहली 150 यूनिट्स लॉन्च के साथ ही बिक गईं. 53 लाख रुपये की कीमत पर ये CBU गाड़ी 261 BHP का पावर और 5.9 सेकंड में 0-100 किमी/घंटा की स्पीड देती है. LED बार, रेड ब्रेक कैलिपर्स, और स्पोर्टी इंटीरियर इसे एकदम स्टाइलिश बनाते हैं. लेवल 2 ADAS, 7 एयरबैग्स, और 5-स्टार सेफ्टी रेटिंग इसे सुरक्षित भी बनाते हैं. अगर आप ड्राइविंग के दीवाने हैं और बजट की टेंशन नहीं, तो GTI आपके जुनून का सही साथी है.


अगला लेख