Begin typing your search...

KGB से क्रेमलिन तक... और फिर सीक्रेट लव स्टोरी! पुतिन की वो जिंदगी जो दुनिया ने कभी नहीं देखी-जानें फैमिली में कौन-कौन हैं

X
Vladimir Putin | India | PM Modi | International News | Russia | Putin Love Story | Family Tree

रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन को दुनिया एक सख्त शासक और युद्ध रणनीतिकार के रूप में जानती है, लेकिन उनकी निजी जिंदगी रहस्यों से भरी हुई है. 1952 की मुश्किलों से निकलकर KGB, फिर सत्ता के शिखर तक पहुंचने वाले पुतिन की पहली पत्नी ल्यूडमिला से शादी और बाद में अचानक तलाक ने कई सवाल खड़े किए. इसके बाद ओलंपिक गोल्ड मेडलिस्ट अलीना काबेवा के साथ उनके कथित रिश्ते, गुप्त बच्चों, नकली पहचान, सीक्रेट याट और प्राइवेट ट्रेन जैसी कहानियों ने उनकी जिंदगी को और रहस्यमयी बना दिया. पुतिन अपनी निजी जिंदगी को पूरी दुनिया से क्यों छिपाते हैं, यह आज भी एक अनसुलझा रहस्य बना हुआ है.