महाकुंभ में वायरल मोनालिसा के बारे में जानने के लिए हर कोई दिलचस्प जता रहा है, आइए जिन उनके बारे में जानने के लिए कुछ न कुछ जानकारी खोज रहा है. हाल ही में अपनी निजी जिंदगी से जुड़ा एक दिलचस्प VLOG शेयर किया है. इस VLOG में वह घर के आंगन में बर्तन धोते हुए, चाय बनाते हुए और चूल्हा चौका करती नजर आती हैं. मोनालिसा की आयु अभी 16 साल की है. मोनालिसा ने बताया कि वह अपने घर में 100 से ज्यादा लोगों के साथ रहती हैं और रोज़ाना घरेलू कामों में शामिल रहती हैं.