विनोद खन्ना हिंदी सिनेमा का वो नाम जिसने विलेन बनकर शुरुआत की और सुपरस्टार बनकर राज किया. इस कहानी में जानिए कैसे एक व्यापारी परिवार का बेटा बॉलीवुड का करिश्माई चेहरा बना, क्यों उसने अचानक सब कुछ छोड़कर ओशो का आश्रम जॉइन किया और फिर कैसे जबरदस्त वापसी की. अमिताभ बच्चन से उनकी टक्कर, पर्दे के पीछे की दोस्ती, प्रेम कहानियां और राजनीति तक का सफर हर किस्सा रोमांच से भरा है. ये कहानी है एक ऐसे स्टार की जिसने शोहरत के साथ-साथ आत्मा की शांति भी पाई.