उत्तर प्रदेश विधानसभा में पिछले दिनों विधायकों को तकनीकी रूप से सक्षम बनाने के लिए आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) पर विशेष सत्र आयोजित किया गया. इस दौरान अमित सिंह चौहान का बयान सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया. अमित सिंह ने कहा कि जब उन्होंने एआई से अपने पिता के बारे में पूछा तो उसने फेक जानकारी दी. वहीं वह यह भी जानना चाह रहे थे कि क्या एआई 5 साल के कामों का हिसाब दे सकता है?