Begin typing your search...
टीआर कक्कड़: वो आईपीएस जिसने नहीं मानी पीएम की बात, कैसे रहा कुली से दिल्ली पुलिस कमिश्नर तक का सफर | Video
Podcast Ep 2 | Ex IPS Tilak Raj Kakkar | Real Life Struggles of Delhi Police Commissioner
दिल्ली पुलिस के पूर्व कमिश्नर तिलक राज कक्कड़ (टीआर कक्कड़) की कहानी संघर्ष और ईमानदारी की मिसाल है. पाकिस्तान से भारत आने के बाद बचपन में माता-पिता को खो देने वाले कक्कड़ ने कुली और झाड़ूदार बनकर जिंदगी की शुरुआत की. लेकिन उन्होंने कभी समझौता नहीं किया. यहां तक कि प्रधानमंत्री के दबाव में भी नहीं झुके. स्टेट मिरर हिंदी के एडिटर क्राइम संजीव चौहान ने उनकी जिंदगी के इन अनकहे पहलुओं को उजागर किया है, जो बताते हैं कि असली ताकत कुर्सी में नहीं, चरित्र में होती है.