Begin typing your search...

Tihar Jail Break Insider: 39 साल पहले तिहाड़ जेल टूटने से बच सकती थी...EXCLUSIVE

X
नवनीत कुमार
Edited By: नवनीत कुमार

Published on: 24 April 2025 10:35 AM

तिहाड़ जेल तोड़े जाने वाले दिन उसके अंदर से बाहर सबसे पहले चार्ल्स शोभराज भागा. हमें उस तीन नंबर तिहाड़ जेल की हर चाबी की नॉलिज थी, जिससे हम लोग चार्ल्स शोभराज को लेकर भागे थे. यह कहना है अब से 39 साल पहले यानी 16 मार्च 1986 को तिहाड़ जेल से भागे पांच में से एक विचाराधीन कैदी #अजयकुमारसिंह का. अजय कुमार सिंह  का दावा है कि उस जेल ब्रेक पर नेटफिलिक्स द्वारा बनाकर बेची जा रही वेब सीरीज ‘ब्लैक वारंट’ (Black Warrant Web Series) में, ज्यादातर बातें मनगढ़ंत और सफेद झूठ का पुलिंदा हैं. उस दिन हुए बदनाम तिहाड़ जेल ब्रेक कांड से जुड़े तमाम सच जानने के लिए ही,‘स्टेट मिरर हिंदी’ पॉडकास्ट के होस्ट और एडिटर (क्राइम इन्वेस्टिगेशन) #संजीवचौहान (#SanjeevChauhan) खोजकर लाए हैं चार्ल्स शोभराज को साथ लेकर  भगा ले जाने वाले कैदियों में से एक #अजयकुमारसिंह को. स्टेट मिरर हिंदी के सुपर एक्सक्लूसिव पॉडकास्ट की अभी जारी है.


crime
अगला लेख