Begin typing your search...

कुख्‍यात डकैत ददुआ के एनकाउंटर के बाद क्‍या हुआ, कैसे ठोकिया ने किया STF की टीम पर हमला? अनसुना किस्‍सा

X
Dadua Story | Ex UP DGP Vikram Singh | Chitrakoot | Mayawati | Thokia Mafia Case | Police | Hindi
प्रवीण सिंह
Edited By: प्रवीण सिंह

Published on: 20 Dec 2025 2:21 PM

चित्रकूट के बीहड़ों ने सिर्फ डकैत पैदा नहीं किए, बल्कि डर, दहशत और खून से लिखी गई ऐसी कहानियां भी दीं, जिन्हें आज भी पुलिस फाइलों से ज्यादा लोगों की यादों में जिंदा रखा जाता है. इन्हीं बीहड़ों का सबसे बड़ा नाम था - ददुआ. उसके एनकाउंटर के बाद लगा था कि बुंदेलखंड में डकैतों का दौर खत्म हो गया, लेकिन असल कहानी यहीं से और खतरनाक हो गई. ददुआ के मारे जाने के बाद उसका सबसे भरोसेमंद और खूंखार शूटर ठोकिया आग-बबूला हो उठा. STF की उस कार्रवाई को उसने सीधी जंग की चुनौती मान लिया. ददुआ की मौत के कुछ ही समय बाद ठोकिया ने STF टीम पर ऐसा हमला किया, जिसने पुलिस महकमे को हिला कर रख दिया. ददुआ एनकाउंटर का किस्‍सा सुनाया यूपी के पूर्व डीजीपी बिक्रम सिंह ने और उनसे बात की स्‍टेट मिरर हिंदी के एडिटर (क्राइम इंवेस्टिगेशन) संजीव चौहान ने.