देश के 12 ज्योतिर्लिंगों में से ओंकारेश्वर का विशेष महत्व है. मध्य प्रदेश में स्थित ओंकारेश्वर मंदिर में नर्मदा नदी के किनारे ॐ के आकार वाली पहाड़ पर भगवान शिव स्वयं विराजमान हैं. ओंकारेश्वर मंदिर को लेकर भी कई प्राचीन मान्यताएं हैं. कहा जाता है कि भगवान ब्रह्मा ने ॐ का रहस्य समझने के लिए कठोर तपस्या की जिससे खुश होकर भगवान शिव ज्योतिर्लिंग के रूप में प्रकट हुए और उन्हें ॐ का रहस्य समझाया. एक मान्यता यह भी है कि भगवान शंकर हर दिन इसी मंदिर में रात को सोने के लिए आते हैं. तो आइए जानते हैं कि ओंकारेश्वर मंदिर को लेकर क्या-क्या रहस्य और मान्यताएं हैं.