Begin typing your search...

19 साल बाद ‘निठारी कांड’ का फैसला: सुरेंद्र कोली बरी, लेकिन निठारी के जख्म आज भी हरे हैं...

X
Nithari Case Latest Update | Surendra Koli Supreme Court | Nithari Case Explained | Ground Report
प्रवीण सिंह
Edited By: प्रवीण सिंह

Published on: 13 Nov 2025 3:52 PM

19 साल पुराने निठारी कांड में सुप्रीम कोर्ट ने मुख्य आरोपी सुरेंद्र कोली को बरी कर दिया. कोर्ट ने कहा कि जब समान सबूतों पर 12 मामलों में उसे बरी किया गया, तो एक केस में सजा बरकरार रखना अनुचित है. फैसले के बाद निठारी के लोग सदमे में हैं - वे कहते हैं, “हवेली का डर अब भी जिंदा है.” बच्चों की चीखें और बरामद हड्डियों की यादें फिर ताज़ा हो उठीं. साल 2006 में सामने आया ये मामला देश की सबसे भयावह घटनाओं में से एक था, जिसने इंसानियत को हिला दिया था. अब सवाल एक बार फिर वही है - क्या न्याय सच में हो गया, या निठारी की आत्माएं अब भी जवाब मांग रही हैं?


India News
अगला लेख