50 सेलिब्रिटी, 50 एपिसोड और करोड़ों की प्राइज मनी के साथ Colors TV ला रहा है अब तक का सबसे बड़ा रियलिटी एक्सपेरिमेंट ‘The 50’। फराह खान की होस्टिंग में यह शो सिर्फ कंटेस्टेंट्स का नहीं, बल्कि ऑडियंस का भी गेम बना देगा। यहां दर्शक अपने फेवरेट खिलाड़ी को सपोर्ट करेंगे और सही चुनाव पर पैसा भी जीत सकते हैं। एक बार किया गया फैसला बदला नहीं जा सकता, यानी हर चॉइस में होगा रिस्क और रिवार्ड। तो क्या ‘The 50’ Bigg Boss Era को खत्म कर देगा? जवाब मिलेगा फरवरी से, हर दिन!