Begin typing your search...

Swami Chakrapani: दाउद इब्राहिम से भिड़ने वाले ‘संत’ का ‘मीडिया’ में कोई इंट्रेस्ट नहीं | Video

X
Swami Chakrapani | ‘बागी-बलिया’ की मिट्टी में ‘क्रांति’, इसीलिए ‘अंग्रेज’ सबसे पहले बलिया से भागे
नवनीत कुमार
Edited By: नवनीत कुमार

Published on: 28 April 2025 11:03 AM

अखिल भारत हिंदू महासभा (Akhil Bharat Hindu Mahasabha) के राष्ट्रीय अध्यक्ष स्वामी चक्रपाणि महाराज (Swami Chakrapani Maharaj) के नाम और काम से भला देश-दुनिया में कौन परिचित नहीं होगा. खासकर उन स्वामी चक्रपाणि महाराज से जो हिंदुत्व को चुनौती देने की जुर्रत करने वाले, मोस्ट वॉन्टेड अंतरराष्ट्रीय भगोड़ा आतंकवादी दाउद इब्राहिम (Terrorist Dawood Ibrahim) से भी सीधे टकराने से नहीं हिचकिचाए. वही अड़ियल स्वामी चक्रपाणि महाराज जिन्होंने कानूनी रुप से ‘राम-मंदिर (Ram Mandir)’ हासिल करने की जिद में अपनी जमीन-जायदाद बेच डाली.
बेबाक जिक्र उन्हीं स्वामी चक्रपाणि महाराज (Swami Chakrapani Maharaj) का जिन्होंने ‘राम मंदिर राम लला’ को पाने की जिद में, बाबर (Babar) के वंशजों से उनके सिर पर रामलला की खड़ाऊं रखवाकर/कान पकड़वा कर दिल्ली से अयोध्या तक मंगवा डाली माफी. ऐसे और इतने गहरे दिलेर बेबाक-बैखौफ चक्रपाणि महाराज को “स्टेट मिरर हिंदी” के पॉडकास्ट की एक्सक्लूसिव कड़ी के लिए, जब हमारे एडिटर (क्राइम इन्वेस्टीगेशन) संजीव चौहान (#SanjeevChauhan) ने, उनकी निजी जिंदगी में झांककर खंगालना शुरु किया तो, स्वामी चक्रपाणि महाराज के संघर्षपूर्ण-खूबसूरत सुनहरे अतीत के खजाने में न मालूम कितने ‘हीरे-मोती’ देखने को हासिल हुए.
ऐसे बिरला स्वामी चक्रपाणि महाराज के उनके जीवन में अब तक के सबसे लंबे इंटरव्यू को सुनने के लिए, बस आप बने रहिए हमारे साथ, हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइव करके.


India News
अगला लेख