सनी देओल का जीवन एक रोमांचक कहानी है. बचपन में कार चुराकर ड्राइव करने से लेकर बॉलीवुड के सबसे दमदार एक्शन हीरो बनने तक, उनका सफर प्रेरणादायक है. ‘बेताब’ से करियर की शुरुआत, ‘घायल’, ‘दामिनी’, ‘घातक’ और ‘गदर’ जैसी हिट फिल्मों से पहचान, परिवार और निजी जीवन की कहानी, राजनीति में कदम और हालिया गदर 2 तक का सफर इस वीडियो में दिखाया गया है. जानें सनी देओल की संघर्ष भरी जिंदगी, फिल्मी सफर, अनकही बातें और उनके इमोशनल और प्रेरक किस्से.