25 सितंबर 2025 को भारत ने सामरिक शक्ति के नए युग की शुरुआत की. DRDO और स्ट्रैटेजिक फोर्सेस कमांड (SFC) ने पहली बार रेल मोबाइल लॉन्चर सिस्टम से अग्नि प्राइम बैलिस्टिक मिसाइल का सफल परीक्षण किया. यह मिसाइल दुश्मन पर त्वरित और लचीले तरीके से जवाब देने की क्षमता बढ़ाएगी. अग्नि प्राइम का यह परीक्षण भारत की डिटरेंस क्षमता को और मजबूत करता है तथा रेल नेटवर्क से मोबाइल लॉन्चिंग तकनीक से ऑपरेशनल फ्लेक्सिबिलिटी मिलती है. इस उपलब्धि ने भारत की मिसाइल तकनीक और सुरक्षा ढांचे को वैश्विक स्तर पर और ऊंचाई पर पहुंचा दिया है.