तिहाड़ जेल के पूर्व अधीक्षक ने सुब्रत रॉय को लेकर बड़ा खुलासा किया है. उन्होंने कहा कि सुब्रत रॉय को जेल में तमाम तरह की सुविधाएं मिल रहीं थीं. इस बारे में दिल्ली के तत्कालीन मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को भी मालूम था, लेकिन कोई एक्शन नहीं लिया गया. जेल के पूर्व अधीक्षक ने शराब की बोतलें, मालिश और एयर होस्टेस का भी जिक्र किया. उन्होंने और क्या कुछ कहा, आइए जानते हैं...