भारत में मंदिरों और उनके चमत्कारों की सैकड़ों कहानियां हैं. उनमें से एक मंदिर मध्यप्रदेश शाजापुर में भी स्थिति है. शाजापुर के बोलाई में मौजूद हनुमान मंदिर में दर्शन करने दूर-दूर से श्रद्धालु आते हैं. इस मंदिर को लेकर कई किस्से प्रचलित हैं, जिनमें से एक है कि इसके सामने से गुजरने वाली ट्रेन की रफ्तार अपने आप ही कम हो जाती है. 300 साल पुराने इस मंदिर से कई और चमत्कार जुड़े हैं.