SSC ने स्टेनोग्राफर C और D ग्रेड 2024 का फाइनल रिजल्ट जारी किया तो कई उम्मीदवार चौंक गए. जिनका दावा था कि वे C-ग्रेड के लिए 100% योग्य हैं, उनका नाम D-ग्रेड लिस्ट में आया. क्यों हुआ ऐसा? इस सवाल का जवाब जानने के लिए State Mirror Hindi ने ICS कोचिंग की एक्सपर्ट बाबिता मैम से बात की. उन्होंने चयन प्रक्रिया, कट-ऑफ, और टाइपिंग टेस्ट के अहम पहलुओं पर रोशनी डाली, जिससे उम्मीदवार अपनी गलती समझ सकें और भविष्य की तैयारी बेहतर कर सकें.