भारतीय संगीत के दिग्गज गायक, कंपोज़र और सांस्कृतिक प्रतीक जुबिन गर्ग आज भी करोड़ों दिलों पर राज करते हैं. असमिया संगीत को नई पहचान दिलाने से लेकर बॉलीवुड में अपनी अलग जगह बनाने तक- जुबिन की आवाज़ ने एक ऐसा जादू रचा, जिसने पूरे देश को उनका दीवाना बना दिया. आज उनकी जयंती पर, एक बार फिर याद आती है वह जादुई धुनें, वो अनोखी रेंज और वह जुनून, जिसने जुबिन गर्ग को सिर्फ एक कलाकार नहीं, बल्कि एक भावनात्मक अनुभव बना दिया. ‘या अली’ से ‘आशाएं’ तक- बॉलीवुड में जुबिन का सितारा चमका जुबिन गर्ग का बॉलीवुड सफर किसी तूफ़ान से कम नहीं रहा. गैंगस्टर फिल्म का उनका सुपरहिट गाना ‘या अली’ आज भी भारतीय पॉप कल्चर का हिस्सा माना जाता है. वहीं इक़बाल का ‘आशाएं’ लाखों लोगों के लिए प्रेरणा का गीत बन गया. इन गानों ने दिखाया कि जुबिन न सिर्फ़ एक सिंगर थे, बल्कि एक इमोशन थे.