शनि का असर लोगों के जीवन पर हमेशा दिखाई देता है. कहा जाता है कि शनि की कृपा जिसके ऊपर बनी , वह मालामाल हो जाएगा. वहीं, अगर किसी के ऊपर शनि की तिरछी नजर पड़ी तो उसका बुरा दौर शुरू हो जाता है. क्या आपकी राशि पर शनि के साढ़े साती या ढैया का असर होगा? आपका काम बनेगा या बिगड़ेगा? आइए, जानते हैं शनि गोचर के गहरे प्रभाव और उपाय के बारे में ज्योतिषी कामना सिंह चौधरी से...