Begin typing your search...

...जब 17 साल की मॉडल पर दिल हार बैठे थे रूसी राष्‍ट्रपति पुतिन, नाजायज रिश्‍तों की भी रही चर्चा

X
Putin New Girlfriend Photo: Russia | Vladimir Putin teen lover Alisa Kharcheva | Love Story
प्रवीण सिंह
Edited By: प्रवीण सिंह

Published on: 21 Aug 2025 3:02 PM

रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन पर एक नई किताब ने चौंकाने वाला दावा किया है. पत्रकार रोमन बादानिन और मिखाइल रुबिन की किताब के मुताबिक, 2011 में 58 वर्षीय पुतिन का 17 साल की छात्रा और मॉडल अलीसा खारचेवा से नाजायज रिश्ता रहा. अलीसा ने पुतिन के चुनावी पीआर कैलेंडर में बोल्ड पोज दिए थे और बाद में कथित तौर पर उन्हें राष्ट्रपति भवन बुलाया जाता था. किताब कहती है कि पुतिन ने उसे प्रतिष्ठित इंस्टीट्यूट में दाखिला भी दिलवाया. हालांकि अब 32 साल की अलीसा इस दावे को खारिज करती हैं. इन आरोपों ने पुतिन की निजी जिंदगी पर नए सिरे से सवाल खड़े कर दिए हैं.