अब जब बिहार में विधानसभा चुनाव 2025 का महोत्सव मनाया जा रहा है. तब ऐसे चुनावी माहौल में सत्ता के सिंहासन पर सजने की भूख-प्यास से बिलबिला रहे कुछ नेता साम दाम दंड भेद से कुछ भी कर गुजरने पर आमादा हैं. ऐसे चुनावी माहौल में अपराधियों का इस्तेमाल आम-बात है. ऐसा हो पाता उससे पहले ही मगर दिल्ली पुलिस ने रोहिणी इलाके में बिहार के शार्प शूटर्स की “सिग्मा एंड कंपनी” को घेरकर आधी रात के वक्त शूट कर डाला. आखिर यह सब कैसे संभव हो सका? “तह तक” की इस खास कड़ी में बता रहे हैं स्टेट मिरर हिंदी के एडिटर क्राइम संजीव चौहान.