रामेश्वरम मंदिर भगवान शिव को समर्पित एक प्रमुख हिंदू तीर्थस्थल है, जिसे श्रीराम ने स्वयं स्थापित किया था. यह भारत के चार धामों में से एक और 12 ज्योतिर्लिंगों में शामिल है. इसका धार्मिक और ऐतिहासिक महत्व अत्यंत विशेष है. रामेश्वरम अपनी अद्भुत वास्तुकला और आध्यात्मिकता के लिए प्रसिद्ध है, जहां हर साल लाखों श्रद्धालु दर्शन करने आते हैं.