Begin typing your search...

बिहार में कांग्रेस को कन्‍हैया का ही सहारा? पटना में लगे पोस्‍टर

X
Bihar: चुनावों में मिली हार के बावजूद बिहार में कन्‍हैया कुमार कांग्रेस पार्टी के लिए क्यों जरूरी ?
प्रवीण सिंह
Edited By: प्रवीण सिंह

Updated on: 10 March 2025 5:14 PM IST

बिहार में विधानसभा चुनाव होने में अभी करीब 8 महीने का वक्‍त बचा है लेकिन तमाम सियासी दल अभी से ही चुनावी बिसात बिछाने में जुटे हैं. इस कवायद में कांग्रेस भी किसी से पीछे नहीं रहना चाहती. और लगता है कि इस बार कांग्रेस फायरब्रांड नेता कन्‍हैया कुमार को बड़ी जिम्‍मेदारी देने की तैयारी कर रही है. पटना में कन्‍हैया कुमार के पोस्‍टर इस बात की तस्‍दीक करते दिख रहे हैं. तो क्‍या कांग्रेस को बिहार चुनावों में अब कन्‍हैया कुमार पर ही भरोसा रह गया है?


अगला लेख