बिहार की राजनीति में महिलाओं के अपमान को लेकर बड़ा विवाद खड़ा हो गया है. विपक्ष ने भाजपा पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि जिस व्यक्ति ने महिला प्रवक्ता को सरेआम अपमानित करने की बात कही, उसे पार्टी में शामिल कर सम्मानित किया गया. प्रधानमंत्री मोदी की चुप्पी पर भी सवाल उठाए जा रहे हैं. विपक्ष का कहना है कि मां और बहनों पर अभद्र भाषा का इस्तेमाल भारतीय संस्कृति और लोकतांत्रिक मूल्यों पर हमला है. नवरात्रि और छठ जैसे पर्वों से पहले यह विवाद और भी संवेदनशील हो गया है.