बीजेपी नेता एवं यूट्यूबर मनीष कश्यप कुछ सालों से विवादों में रह रहे हैं. इस बीच State Mirror के साथ उन्होंने एक Podcast किया, जिसमें उन्होंने न सिर्फ राजनीतिक और अपने विवादों को लेकर बात की, बल्कि अपने पर्सनल लाइफ को लेकर भी कई खुलासे किए. उन्होंने ये भी बताया कि उन्हें शादी के लिए कैसी लड़की चाहिए और कॉलेज के उनके दिन कैसे थे? तो यहां आप पूरा वीडियो देखिए. कमेंट और लाइक करना न भूलें.