सड़े सिस्टम के खिलाफ खड़े हुए आईपीएस पंकज चौधरी, बर्खास्त और बहाल होने की कहानी | Video
अमूमन यही कहा-सुना जाता रहा है कि सड़े हुए सिस्टम पर अगर कोई ब्यूरोक्रेट आंख उठाकर देखेगा, तो वही सड़े हुए सिस्टम और नेता-मंत्री-माननीय की नजरों में ‘खटकने’ लगेगा. कुछ यही आलम है आईएएस बनने का मौका हाथ में आते हुए भी उसे छोड़कर हिंदी माध्यम से भी शानदार रैंक लाकर, भारतीय पुलिस सेवा यानी आईपीएस अधिकारी बनने वाले राजस्थान कैडर के अड़ियल आईपीएस पंकज चौधरी का. पंकज चौधरी का कसूर यह है कि वे बन तो आईपीएस गए, लेकिन पुलिस की सेवा वे उस तरह से नहीं कर सके, जैसा कि “सड़ा हुआ सरकारी-तंत्र” किसी भी आईपीएस या आईएएस से उम्मीद रखता है. ऐसे में सड़े हुए सरकारी सिस्टम और अड़ियल आईपीएस पंकज चौधरी के बीच ‘मतभेदों की मुठभेड़’ होना लाजिमी है. आखिर कौन हैं आईपीएस पकंज चौधरी और क्यों उन्हें कर डाला गया पुलिस सेवा से बर्खास्त, डिमोट और फिर कैसे हो सके वे पुलिस सेवा में बहाल? इन्हीं तमाम अहम और अंदर के सवालों के जवाब पाने की उम्मीद में “स्टेट मिरर हिंदी” के एडिटर क्राइम इनवेस्टीगेशन संजीव चौहान ने एक्सक्लूसिव बात की मनमौजी, हरफनमौला मस्त-मलंग आईपीएस पंकज चौधरी से.