पूर्णिया के सांसद पप्पू यादव एक बार फिर सुर्खियों में हैं, और इस बार वजह है उनका सार्वजनिक मंच पर बार-बार होने वाला अपमान। जहां आम इंसान एक बार किसी जगह बेइज्जत हो जाए तो दोबारा वहां कदम रखने से पहले सैकड़ों बार सोचता है, वहीं पप्पू यादव बिना झिझक हर मौके पर जाते हैं और फिर से वही अपमान झेल आते हैं. सोशल मीडिया से लेकर सियासी गलियारों तक लोग कह रहे हैं कि “अगर किसी को अपमान सहने की कला सीखनी है, तो पप्पू यादव से बेहतर गुरू कोई और नहीं हो सकता.” मंच पर चढ़ने की कोशिश, धक्का खाकर गिर जाना, आमंत्रित न होने के बावजूद पहुंच जाना और फिर मंच के सामने अपमान का घूंट पीकर लौट आना – यह सब अब पप्पू यादव की पहचान बन चुका है. आइए देखते हैं वीडियो