अमेरिका ने आधिकारिक तौर पर भारत को FGM-148 जैवलिन एंटी-टैंक मिसाइल सिस्टम एक्सकैलिबर प्रिसिशन आर्टिलरी प्रोजेक्टाइल और कई एडवांस्ड मिलिट्री इक्विपमेंट बेचने को मंजूरी दे दी है. ये वही जैवलिन मिसाइल है जिसे दुनिया आज Tank Killer के नाम से जानती है… और वही एक्सकैलिबर प्रोजेक्टाइल जो 50 किलोमीटर दूर बैठकर टारगेट को हिट कर सकता है. लेकिन सवाल ये कि इस मंजूरी का मतलब क्या है? क्या ये भारत की भविष्य की जंगों में गेम-चेंजर साबित होगा? क्या ये चीन और पाकिस्तान के लिए संदेश है? सौदा इतना खास क्यों है?