1968 में बहावलपुर में जन्मा मसूद अजहर साधारण शिक्षक का बेटा था, लेकिन कराची के बिनोरी मदरसे में जिहादी सोच ने उसे कट्टर आतंकवादी बना दिया. जैश-ए-मोहम्मद के संस्थापक मसूद ने भारत में कई बड़े आतंकी हमले कराए, जिनमें संसद, पठानकोट, पुलवामा और मुंबई हमले शामिल हैं. वह अब वैश्विक आतंकवाद का चेहरा बन चुका है.