इस एक्सक्लूसिव पॉडकास्ट एपिसोड में हमारी बातचीत है संकल्प फाउंडेशन के डायरेक्टर अतुल शर्मा से, एक ऐसी संस्था जिसने मानव तस्करी के खिलाफ जंग में बड़ा नाम कमाया है. अब तक 550 से ज्यादा सफल रेस्क्यू ऑपरेशंस कर चुके अतुल शर्मा इस अंधेरे और खौफनाक नेटवर्क की चौंकाने वाली कहानियां और जमीनी हकीकत हमारे साथ साझा कर रहे हैं. यह बातचीत न सिर्फ इंसानियत की जंग की गवाही देती है, बल्कि यह भी दिखाती है कि समाज में बदलाव लाने के लिए हिम्मत और हौसला कितना जरूरी है.