मध्यप्रदेश के देवास में स्थित एक रहस्यमयी मंदिर को लोग शापित मानते हैं. मान्यता है कि सूर्यास्त के बाद यहां शेर की दहाड़ सुनाई देती है, घंटियों की आवाज गूंजती है और रहस्यमयी छायाएं दिखती हैं. इस मंदिर से जुड़ी एक प्रेम कहानी इसे और रहस्यमयी बनाती है. नवरात्र जैसे शुभ समय में भी इस मंदिर में रात को कोई नहीं जाता. आस्था, डर और रहस्य का अद्भुत संगम है यह स्थान.