MX Player की हॉरर सीरीज ‘भय’ भारत के पहले सर्टिफाइड पैरानॉर्मल इन्वेस्टिगेटर गौरव तिवारी की जिंदगी पर आधारित है. पायलट बनने का सपना छोड़कर भूत-प्रेत और रहस्यमयी घटनाओं की दुनिया में कदम रखने वाले गौरव की जर्नी, उनका जुनून और 7 जुलाई 2016 को दिल्ली में हुई रहस्यमयी मौत को सीरीज में दिखाया गया है. EVP मशीन, रियल इन्वेस्टिगेशन और डरावने अनुभवों के साथ ‘भय’ एक सच्ची हॉरर थ्रिलर पेश करती है.