Begin typing your search...

OTT (Over-The-Top) प्लेटफ़ॉर्म डिजिटल मनोरंजन का नया केंद्र बन चुके हैं. ये इंटरनेट के माध्यम से सीधे दर्शकों तक फ़िल्में, वेब सीरीज़, लाइव टीवी और ओरिजिनल कंटेंट पहुंचाते हैं. Netflix, Amazon Prime Video, Disney+ Hotstar, Zee5 जैसी सेवाओं ने मनोरंजन को पारंपरिक टीवी से आगे बढ़ाकर मोबाइल स्क्रीन तक पहुंचा दिया है. OTT की सबसे बड़ी खासियत है—ऑन-डिमांड कंटेंट, यानी दर्शक जब चाहें, जो चाहें, देख सकते हैं. अलग-अलग भाषाओं और शैलियों में उपलब्ध सामग्री ने दर्शकों की पसंद को और व्यापक बना दिया है. तेज़ी से बढ़ता यह सेक्टर भविष्य में मनोरंजन उद्योग की दिशा तय करेगा.
