पहाड़ों की रानी मसूरी अपनी खूबसूरती और रौनक के लिए जानी जाती है, लेकिन रात होते ही यहां का माहौल रहस्यमयी हो जाता है. यह कहानी आयुष नाम के एक युवक के अनुभव पर आधारित है, जिसने मसूरी मॉल रोड पर एक ऐसी रात का सामना किया, जिसने उसकी सोच और ज़िंदगी दोनों को बदल दिया. दिलकश वादियों के पीछे छिपे डर, सन्नाटे और अनजाने अनुभवों की यह अनसुनी कहानी पाठकों को रोमांच और खौफ की दुनिया में ले जाती है...