Shabnam Khan ने विपक्षी दलों द्वारा मुस्लिम समुदाय के राजनीतिक इस्तेमाल पर खुलकर सवाल उठाए हैं. उन्होंने मौजूदा राजनीतिक हालात, वोट बैंक की राजनीति और समुदाय के भविष्य को लेकर बेबाक राय रखी. उनका यह बयान सामने आते ही सोशल मीडिया और न्यूज़ प्लेटफॉर्म्स पर चर्चा का विषय बन गया. समर्थक और आलोचक दोनों पक्ष अपनी-अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं, जिससे यह मुद्दा और ज्यादा सियासी बहस के केंद्र में आ गया है.