Begin typing your search...

जामिया इलाके की रहने वाली ऐमन रेजवी कौन? दिल्ली पुलिस खंगाल रही कुंडली, पत्थरबाजी मामले में अब तक 11 लोग गिरफ्तार

दिल्ली के तुर्कमान गेट इलाके में अतिक्रमण रोधी अभियान के दौरान हुई झड़प और पथराव की घटना के पीछे सोशल मीडिया पर किए गए भड़काऊ पोस्ट को बड़ी वजह माना जा रहा है. पुलिस की जांच में सामने आया है कि कुछ सोशल मीडिया पोस्ट्स ने माहौल को उग्र किया. इस कड़ी में आइए जानते हैं ऐमन रेजवी कौन है?

जामिया इलाके की रहने वाली ऐमन रेजवी कौन? दिल्ली पुलिस खंगाल रही कुंडली, पत्थरबाजी मामले में अब तक 11 लोग गिरफ्तार
X
सागर द्विवेदी
By: सागर द्विवेदी

Updated on: 8 Jan 2026 4:40 PM IST

दिल्ली के तुर्कमान गेट इलाके में अतिक्रमण रोधी अभियान के दौरान हुई झड़प और पथराव की घटना के पीछे सोशल मीडिया पर किए गए भड़काऊ पोस्ट को बड़ी वजह माना जा रहा है. पुलिस की जांच में सामने आया है कि कुछ सोशल मीडिया पोस्ट्स ने माहौल को उग्र किया. इस कड़ी में आइए जानते हैं ऐमन रेजवी कौन है?

इसी कड़ी में पुलिस ने जामिया इलाके की रहने वाली ऐमन रिज़वी नाम की महिला को आज (08 जनवरी 2026) पूछताछ के लिए बुलाया है. महिला पर आरोप है कि उसने भड़काऊ पोस्ट शेयर कर लोगों को उकसाया. इसके साथ ही एक सलमान नाम बताया जा रहा है. इस मामले में अब तक 11 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है.

10 सोशल मीडिया यूज़र्स चिन्हित, सभी को भेजा गया समन

सूत्रों के मुताबिक, अब तक 10 ऐसे सोशल मीडिया अकाउंट्स की पहचान की गई है, जिन्होंने कथित तौर पर भड़काऊ सामग्री पोस्ट की थी. इन सभी के सोशल मीडिया पर काफी संख्या में फॉलोअर्स हैं. पुलिस ने सभी को समन जारी कर जांच में शामिल होने को कहा है. बुधवार (07 जनवरी) तड़के दिल्ली हाई कोर्ट के निर्देशों के बाद तुर्कमान गेट के सामने रामलीला मैदान क्षेत्र में अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई शुरू की गई थी. यह अभियान फैज-ए-इलाही मस्जिद और कब्रिस्तान के पास चलाया गया, जिसके दौरान हालात बिगड़ गए.

झड़प और पथराव में 5 पुलिसकर्मी घायल

पुलिस के अनुसार, अभियान के दौरान कुछ स्थानीय लोगों ने पुलिस और एमसीडी कर्मचारियों पर पथराव किया. इस हिंसा में पांच पुलिसकर्मी घायल हो गए. हालात को काबू में करने के लिए पुलिस को आंसू गैस के गोले दागने पड़े. पुलिस ने अब तक चार पुरुषों को गिरफ्तार किया है, जबकि एक किशोर को भी हिरासत में लिया गया है.

इलाके में फिलहाल शांति, कड़ी सुरक्षा व्यवस्था

पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि “इलाके में फिलहाल शांति है. कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस और अर्धसैनिक बलों की पर्याप्त तैनाती की गई है. वरिष्ठ अधिकारी लगातार हालात पर नजर बनाए हुए हैं.” इस पूरे मामले में पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर ली है. हिंसा में शामिल लोगों की पहचान के लिए सीसीटीवी फुटेज और अन्य वीडियो क्लिप्स की गहन जांच की जा रही है. सूत्रों का कहना है कि एक सोशल मीडिया पोस्ट में मस्जिद को तोड़े जाने का दावा किया गया था, जिसके बाद हालात तेजी से बिगड़ गए.

DELHI NEWS
अगला लेख