विवादित टिप्पणी के साथ नाज़िया इलाही ख़ान एक बार फिर चर्चा में हैं. मज़ार, नमाज़ और धार्मिक फिरकों पर सवाल उठाते हुए उन्होंने कहा कि आतंकी घटनाओं में मुस्लिम नाम सामने आने की वजह सिर्फ राजनीति नहीं, बल्कि धार्मिक शिक्षा भी है. उनके बयान सोशल मीडिया और टीवी पर वायरल हैं. यह विचार धार्मिक सुधार की मांग हैं या वैचारिक टकराव इस पर देशभर में बहस तेज हो गई है.