Happy New Year 2025 Mulank: नए साल का इंतजार हर किसी को है. लोग नए साल से काफी उम्मीद लगाए हुए हैं. वे जानना चाहते हैं कि उनके लिए अगला साल कैसा होगा. इसे लेकर स्टेट मिरर ने ज्योतिषाचार्य मान्या से खास बातचीत की. इस दौरान उन्होंने बताया कि मूलांक के आधार पर भी लोगों की किस्मत तय होती है. मान्या ने बताया कि 2025 का मूलांक 9 आता है. यह मंगल का नंबर है. 2024 का नंबर 8 शनि का था. इससे लोग डर गए थे. नए साल में सकारात्मक और नकारात्मक दोनों चीजें देखने को मिलेंगी. उन्होंने यह भी बताया कि किस मूलांक के लोगों की इस साल किस्मत चमकेगी और धनवर्षा होगी. देखें यह पूरा वीडियो...