महाकुंभ से वायरल हुई मोनालिसा अब फिल्मों में अपनी पहचान बना रही हैं. डेब्यू फिल्म The Diary of Manipur में उनके दमदार अभिनय ने सभी को चौंका दिया है. सह-कलाकार Abhishek Tripathi ने मोनालिसा की मेहनत, सीखने की ललक और इमोशनल डेप्थ की जमकर तारीफ की है. सादगी से सिनेमा तक का उनका सफर दर्शकों को एक बिल्कुल नया रूप दिखा रहा है.