Begin typing your search...

‘मिशन सुदर्शन चक्र’: पाकिस्तान सीमा पर तैनात होगी एक मिनट में 3000 राउंड फायर करने वाली AK-630 गन

X
Mission Sudarshan Chakra | AK630 | India Defence | Pakistan | Defence News | Indian Military
प्रवीण सिंह
Edited By: प्रवीण सिंह

Published on: 6 Oct 2025 9:08 AM

भारत ने एक बार फिर अपने सीमावर्ती इलाकों की सुरक्षा को लेकर बड़ा कदम उठाया है. भारतीय सेना ने पाकिस्तान सीमा के पास आबादी वाले क्षेत्रों और धार्मिक स्थलों की सुरक्षा को और मजबूत करने के लिए 6 अत्याधुनिक AK-630 (30mm) गन की खरीद का टेंडर जारी किया है. यह कदम सेना के विशेष अभियान ‘मिशन सुदर्शन चक्र’ का अहम हिस्सा माना जा रहा है. AK-630 एक अत्याधुनिक 30 मिमी का क्लोज-इन वेपन सिस्टम (CIWS) है, जिसका उपयोग आमतौर पर नौसेना के युद्धपोतों पर किया जाता है. यह प्रति मिनट 3,000 से 5,000 राउंड फायर करने में सक्षम है और दुश्मन के ड्रोन, मिसाइल या कम ऊंचाई से आने वाले हवाई खतरों को कुछ सेकंड में नष्ट कर सकता है.