Begin typing your search...

मिलिए Magh Mela की Viral Girl Basmati से, लोग बोले- नई मोनालिसा

X
Monalisa | Basmati | Viral Girl | Magh Mela | Prayagraj | Viral Girl Monalisa | Viral Girl
सागर द्विवेदी
By: सागर द्विवेदी

Published on: 5 Jan 2026 7:21 PM

प्रयागराज के माघ मेले 2026 में सोशल मीडिया पर एक साधारण लड़की की कहानी जोरदार तरीके से वायरल हो रही है. दातून और माला बेचने वाली बासमती अपनी कजरारी आंखों, मासूम मुस्कान और सादगी की वजह से इंटरनेट सेंसेशन बन गई हैं. सोशल मीडिया यूजर्स उन्हें माघ मेले की नई मोनालिसा कहकर पुकार रहे हैं. जहां एक तरफ बासमती की खूबसूरती और किस्मत बदलने की चर्चाएं इंटरनेट पर हो रही हैं, वहीं दूसरी तरफ सवाल उठ रहे हैं कि किसी आम इंसान को बिना अनुमति के वायरल करना कितना सही है. भीड़ और कैमरों के बीच बासमती खुद कहती हैं कि लगातार इंटरव्यू और सेल्फी के कारण उनकी रोज़ की कमाई प्रभावित हो रही है.


अगला लेख