मारुति सुज़ुकी e‑Vitara सितंबर 2025 में भारत की पहली ऑल-इलेक्ट्रिक SUV के रूप में लॉन्च होने जा रही है. HEARTECT‑e प्लेटफॉर्म पर बनी यह SUV दो बैटरी विकल्पों (49kWh और 61kWh) के साथ आती है, जिसकी रेंज 500 किमी तक है. इसमें 300Nm का टॉर्क, 4 ड्राइव मोड (इको, नॉर्मल, स्पोर्ट, स्नो) और 10.1” टचस्क्रीन, ADAS, 7 एयरबैग जैसे फीचर्स हैं. ₹18–24 लाख की कीमत पर यह Creta EV, Tata Curvv EV और MG ZS EV को कड़ी टक्कर देती है. पूरी डिटेल जानने के लिए पूरा वीडियो जरूर देखें.