Mamleshwar Temple Pahalgam: पहलगाम का ममलेश्वर मंदिर, जम्मू-कश्मीर के सबसे पुराने और पवित्र मंदिरों में से एक है. यह मंदिर लिद्दर नदी के किनारे बसा है और पौराणिक मान्यता के अनुसार भगवान शिव को समर्पित है. यह मंदिर 5वीं शताब्दी ईस्वी के आसपास बना माना जाता है, और इसे कभी 'ममलेश्वर' भी कहा जाता था, जिसका अर्थ है 'अमरनाथ के भगवान'. ऐसा कहा जाता है कि अमरनाथ यात्रा के दौरान भगवान शिव ने पार्वती को अमर कथा सुनाने से पहले यहां विश्राम किया था. मंदिर के पास एक पुराना जलकुंड (water spring) है, जिसका पानी सालभर ठंडा रहता है और जिसे पवित्र माना जाता है. यह मंदिर धार्मिक दृष्टि से उतना ही महत्वपूर्ण है जितना अमरनाथ गुफा.