महाकुंभ के दौरान वायरल हुई मोनालिसा की लोकप्रियता अब नई ऊंचाइयों पर पहुंच चुकी है. सोशल मीडिया सेंसेशन बन चुकी मोनालिसा अब फिल्मी दुनिया में कदम रखने जा रही हैं. साउथ इंडस्ट्री से उन्हें लगातार फिल्म ऑफर्स मिल रहे हैं और वह जल्द ही एक तेलुगु फिल्म से अपने अभिनय करियर की शुरुआत करेंगी. इसके अलावा मोनालिसा को ‘द डायरी ऑफ मणिपुर’ में भी अहम भूमिका के लिए चुना गया है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, अब तक उन्हें तीन फिल्मों के ऑफर मिल चुके हैं, जिनमें एक मलयालम प्रोजेक्ट लगभग फाइनल बताया जा रहा है. कभी डायलॉग बोलने में झिझक महसूस करने वाली मोनालिसा अब एक्टिंग कोच महेंद्र जी से प्रशिक्षण ले रही हैं. महेश्वर की मोनालिसा का वायरल वीडियो से लेकर बड़े पर्दे तक का यह सफर न सिर्फ प्रेरणादायक है, बल्कि उनके फैंस भी उन्हें सिल्वर स्क्रीन पर देखने के लिए बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं.