प्रयागराज में 13 जनवरी से 26 फरवरी महाकुंभ का धार्मिक उत्सव शुरू होने जा रहा है. महाकुंभ में तमाम अखाड़े शामिल होंगे. मान्यता है कि इन अखाड़ों की स्थापना धर्म की रक्षा के लिए की गई. अखाड़ों का इतिहास बहुत पुराना है. देश में 13 मुख्य अखाड़े हैं. इनमें से एक पंचायती महानिर्वाणी अखाड़ा भी है. माना जाता है कि यह अखाड़ा 1200 साल पुराना है और इसकी स्थापना आठ संतों ने मिलकर की थी. ये आठों संत अटल अखाड़े से जुड़े थे. जानिए कहानी पंचायती महानिर्वाणी अखाड़े की.