प्रयागराज में 13 जनवरी से जारी महाकुंभ में श्रद्धालुओं की भीड़ कम होने का नाम नहीं ले रही है. हर दिन लाखों की संख्या में लोग यहां पहुंच रहे हैं. दुनिया के इस सबसे बड़े धार्मिक आयोजन की वजह से वहां से ट्रैफिक जाम की खबरें तो आम हो चली हैं. लेकिन इन दिनों प्रयागराज दुनिया के सबसे लंबे ट्रैफिक जाम का भी गवाह बन गया है. यहां पहुंचने के लिए लोगों को 1-2 नहीं बल्कि 72 घंटे के लंबे जाम से जूझना पड़ा. इस जाम की तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गए.